Bihar news - कांवरिया बनकर गए नीतीश कुमार की बागमती नदी में डूबने से हुई मौत, नदी की तेज धारा की चपेट में आए दस लोग
Bihar news - कांवरिया बनकर गए नीतीश कुमार सहित 10 लोग बागमती नदी में डूबने लगे, जिसमें दो की मौत हो गई।
Sitamarhi - बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आयी है, जहां नेपाल में बागमती नदी से जल लेने गए दस कांवरिये तेज धारा के साथ बह गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने आठ को नदी से बाहर निकाल लिया। वहीं दो को बचाया नहीं जा सका। जिसमें एक कांवरिया का शव बरामद किया गया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
नीतीश कुमार है मृतक का नाम
मृतक की पहचान सोनबरसा प्रखंड की हनुमाननगर पंचायत के घुरघुरा गांव निवासी दिलीप राउत के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। वहीं लापता मढिया पंचायत के जमुआहा गांव निवासी शिवशंकर साह के 15 वर्षीय पुत्र पवन साह की तलाश जारी है। मृतक का शव गांव पहुंच गया है।
नदी में कर रहे थे स्नान, अचानक तेज हो गया बहाव
सभी लोग शुक्रवार की सुबह भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए बागमती नदी में गए थे। जलबोझी के पूर्व सभी कांवरिया बागमती नदी में स्नान कर रहे थे। अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और सभी बह गए। शोरगुल पर जुटे लोगों ने कांवरियों को बाहर निकाला।