Bihar Politics: राजद के बाहुबली पूर्व सांसद के बेटे ने थामा जन सुराज का दामन, बाजपट्टी से लड़ सकते हैं चुनाव
Bihar Politics: उत्तर बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। अपनी बाहुबली छवि और मुस्लिम समाज में गहरी पकड़ के लिए मशहूर रहे राजद के पूर्व सांसद के बेटे ने पीके की पार्टी का दामन पकड़ लिया है....
Bihar Politics: उत्तर बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। अपनी बाहुबली छवि और मुस्लिम समाज में गहरी पकड़ के लिए मशहूर रहे राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद अनवारूल हक के पुत्र मोहम्मद आजम हुसैन अनवर ने अब अपनी राजनीतिक नैया पार लगाने के लिए प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज की छतरी थाम ली है।
सूत्रों के मुताबिक, आजम हुसैन सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा सीट से जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जहां फिलहाल राजद का विधायक काबिज है। उनके इस कदम से राजद की नींद उड़ गई है और समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं।
मोहम्मद आजम हुसैन, जहां एक ओर अपने राजनीतिक सफर को ‘साफ-सुथरी’ राजनीति के रास्ते से शुरू करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर वे अपने दिवंगत पिता की बाहुबली छवि से खुद को पूरी तरह अलग नहीं कर पा रहे हैं। उनके चारों ओर अब भी बंदूकधारी और निजी अंगरक्षक नजर आते हैं, जो उनके राजनीतिक प्रोफाइल को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि पूर्व सांसद मोहम्मद अनवारूल हक का नाम एक समय राजनीति और अपराध के गठजोड़ के प्रतीक के रूप में देखा जाता था। उन पर कई संगीन मामलों में एफआईआर और ट्रायल चल चुके थे। हालांकि आजम का कहना है कि वे जनसेवा की भावना से राजनीति में आए हैं, और उनका मकसद है क्षेत्र के लोगों की आवाज बनना, न कि विरासत की ‘बाहुबली छाया’ को आगे बढ़ाना।
विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आजम हुसैन लगातार जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन सुराज की नीति और अपनी पहचान जनता के बीच ले जाने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि अगर वे जन समर्थन जुटाने में सफल हुए, तो बाजपट्टी में राजद को एक कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है।
अब देखना यह होगा कि अनवारूल हक की विरासत से जुड़ा आजम, जन सुराज के सिद्धांतों के साथ तालमेल बिठा पाते हैं या फिर यह कदम सिर्फ एक राजनीतिक पैंतरा बनकर रह जाएगा।
रिपोर्ट-अविनाश कुमार की रिपोर्ट