Sitamarhi land dispute murder: सीतामढ़ी में जमीनी विवाद में महिला की हत्या, घर में खाना बनाते समय अपराधियों ने मारी गोली
Sitamarhi land dispute murder: सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर महिला सोनिया देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर में खाना बना रही थीं, तभी अपराधियों ने मासूम बेटी के सामने वारदात को अंजाम दिया।
Sitamarhi land dispute murder: सीतामढ़ी में एक बार फिर जमीनी विवाद में गोलीबारी को घटना को अंजाम दिया गया है। घटना रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा की है। मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के वार्ड न 05 निवासी उपेन्द्र सिंह केजी पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है। घटना को लेकर मृतक के भतीजा राजीव कुमार पिंटू ने बताया कि अपने भैसुर राम बाबू सिंह से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। मृतिका के पति नेपाल में कबाड़ी का काम करता है।
सोनिया देवी आमने घर में खाना बना रही थी उसी वक्त लाल रंग के अपाचे स्वर तीन की संख्या में आए अज्ञात अपराधी द्वारा मास बच्ची के सामने गोली मार कर हत्या कर दी। मामले को लेकर सदर एडीपीओ 1 राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट