Bihar News: बिहार का एक और लाल हुआ शहीद, पाकिस्तानी गोलीबारी में हुई शहादत, 3 महीने पहले हुई थी शादी
Bihar News: पाकिस्तानी हमले में बिहार का एक और लाल शहीद हो गया है। शहीद सीवान जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। वहीं पति के शहादत की खबर सुन पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है....
Bihar News: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बीच बॉर्डर से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बिहार का एक और जवान पाकिस्तान के हमले में शहीद हो गया है। शहीद जवान बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं। 9 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में सीवान के आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी था। वहीं आज सुबह उनकी शहादत की खबर ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी। शहीद जवान जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे। उनकी शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया है।
सीवान के लाल जम्मू में शहीद
जानकारी अनुसार शहीद के परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर जम्मू कश्मीर से निकल गए हैं। आज उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच सकता है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसमें स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी शामिल होंगे। जानकारी अनुसार शहीद की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं उतरी थी कि उनके पति के शहादत की सूचना मिल गई। पति की मौत ने पत्नी को तोड़ के रख दिया।
3 महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि, शहीद रामबाबू प्रसाद गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वसिलपुर गांव के निवासी थी। उनके पिता स्वर्गीय रामविचार सिंह बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया रहे हैं। शहीद जवान की शादी 3 महीने पूर्व यानी फरवरी में हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही वो जम्मू कश्मीर के लिए निकल गए। वहीं आज अचानक उनकी शहादत की खबर सामने आई है। जिससे पूरा गांव गमगीन है।
गांव में पसरा मातम
शहीद के शहादत को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने शहीद बेटे पर गर्व है। शहीद बचपन से ही देश सेवा का सपना देखते थे। लेकिन आज उनका अचनाक जाना असहनीय पीड़ा दे रहा है। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा है। इससे पहले 9 मई को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में ही बीएसएफ में तैनात बिहार के छपरा के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे। जिनका पार्थिव शरीर कल पटना पहुंचा।