सीवान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया विज्ञान भवन का उद्घाटन, जेड ए इस्लामिया कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को सीवान पहुंचे और अहमद गनी नगर स्थित जेडए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए।
राज्यपाल ने किया विज्ञान भवन का उद्घाटन- फोटो : reporter
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को सीवान पहुंचे और अहमद गनी नगर स्थित जेडए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में नव-निर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन भी किया।
राज्यपाल के साथ जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार बाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में सीवान के जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
राज्यपाल की इस यात्रा को लेकर कॉलेज परिसर से लेकर पूरे रास्ते तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के सचिव जफर अहमद गनी ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और राज्यपाल के आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।
ताबिश इरशाद की रिपोर्ट