सिवान में स्वतंत्रता दिवस पर हिना शहाब ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं की आवाज़ बनीं प्रेरणा
Siwan - स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे जिले में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इसी कड़ी में सिवान के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई।
राजद नेत्री, महिलाओं की बुलंद आवाज़ और लोकसभा प्रत्याशी मैडम हेना शहाब, जो स्वर्गीय सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी भी हैं, ने आज सिवान के इंजीनियरिंग कॉलेज, इंडियन पब्लिक स्कूल, यूनानी कॉलेज तथा रघुनाथपुर विधानसभा अंतर्गत गाभिरार बाजार स्थित शिश कॉम्प्लेक्स के एस जी एम पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय नागरिकों और महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन सिर्फ जश्न का ही नहीं, बल्कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई।
हिना शहाब ने कहा हमारी आने वाली पीढ़ी को देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहना होगा। शिक्षा, समानता और भाईचारा ही एक मजबूत भारत की पहचान है।”
कार्यक्रम में राष्ट्रगान गूंजते ही वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, महिलाओं की भारी संख्या में मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि हिना शहाब सचमुच "महिलाओं की आवाज़" बन चुकी हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल शिक्षा संस्थानों में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है, बल्कि बच्चों को अपने देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ने का अवसर भी मिलता है।
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट