Bihar Crime News : सिवान में शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, दो साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : सिवान में एक शिक्षक ने दूसरी बार अपराधियों की गोली को चकमा दे दिया है. दो साल में दूसरी बार बदमाशों ने उनपर गोली चलायी है. जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है...पढ़िए आगे
SIWAN : सिवान के जामो थाना क्षेत्र के पलटूहाता और खोड़ीपाकर के बीच एक शिक्षक को अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई है। गोली लगने की घटना के बाद शिक्षक और उनके साथी शिक्षक सड़क के बीचो-बीच गिर गए। स्थानीय लोगों व सहयोगी शिक्षक के सहयोग से जख्मी शिक्षक को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत में शिक्षक का इलाज जारी है।
गोली लगने वाले की पहचान ललन मांझी पिता रामनरेश मांझी ,अली नगर चैनपुर, जीबी नगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले के रूप में हुई है। गोली लगने वाले पीड़ित के सहयोगी शिक्षक मनोज कुमार पासवान के द्वारा बताया गया की रोज की तरह वह और ललन मांझी एक ही बाइक पर बैठकर सिवान की तरफ आ रहे थे। तभी दो हेलमेट लगाए अपराधियों के द्वारा पीछा करने के बाद गोली मारी गई।
आपको बता दे कि करीब 2 साल पूर्व भी शिक्षक को गोली मारी गई थी। जिसमें शिक्षक बाल बाल बच गए थे।
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट