Bihar News : सिवान में स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च, सीबीआई या रिटायर्ड जज से की जांच की मांग

Bihar News : सिवान में स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत के विरोध में राजद ने कैंडल मार्च निकाला. इस मौके पर नेताओं ने मामले की जांच सीबीआई या रिटायर्ड जज से कराने की मांग की...पढ़िए आगे

Bihar News : सिवान में स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च, सीबीआई या रिटायर्ड जज से की जांच की मांग
मौत के खिलाफ कैंडल मार्च - फोटो : SOCIAL MEDIA

SIWAN : सिवान में बिहार की बेटी स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत की जांच की मांग को लेकर राजद के जिला अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा और समाज सेवी आज़म अली के नेतृत्व मे कैंडल मार्च निकाला गया । RJD जिला अध्यक्ष एव राजद के तमाम कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च निकालकर केस की जांच सीबीआई या रिटायर्ड न्यायाधीश की टीम गठित कर करने की मांग की।  

बताते चले की बिहार की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच एवं न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज सिवान शहर में सैकड़ों की संख्या में कुशवाहा समाज और राजद की टीम ने विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च निकाल कर बिहार की बेटी को श्रद्धांजलि दी। वही RJD के जिला अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा एव उनके तमाम कार्यकर्ताओ ने शहर के JP चौक से कैंडल मार्च सह प्रदर्शन निकाला। प्रदर्शन में कुशवाहा समाज के लोगों की काफी संख्या थी। 

नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता RJD जिला अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की  स्नेहा कुशवाहा सासाराम, रोहतास, की लड़की थी, जो रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल वाराणसी ( उत्तर प्रदेश) में रहकर पढ़ाई कर रही थी। विगत दिनों उसकी मृत्यु रहस्यमय तरीके से हो गई। इस मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष आज़म अली,राजद नगर अध्यक्ष रामेश यादव आदि मौजूद रहे। 

सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट

Editor's Picks