Siwan Crime News : सिवान में चोरों ने मचाया तांडव, रिटायर्ड शिक्षक के घर में लाखों के जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ, इलाके में मचा हड़कंप
SIWAN : सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मोहल्ले में रविवार की रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहाँ रिटायर्ड शिक्षक रामबाबू यादव के घर में पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में घुसकर चोरों ने करीब 45 से 50 लाख रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। रामबाबू यादव ने बताया कि रविवार की रात पूरा परिवार एक साथ भोजन कर विश्राम के लिए चला गया था। घर के कुछ सदस्य देर रात तक आईपीएल मैच देख रहे थे। मैच खत्म होने के बाद सभी लोग सो गए। इसी दौरान चोरों ने घर के पीछे की खिड़की में लगे ग्रिल को उखाड़कर भीतर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया।
सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो पड़ोसियों ने जानकारी दी कि घर के पीछे कुछ सूटकेस और अन्य सामान बिखरा पड़ा है। मौके पर जाकर देखा गया तो पाया कि बास की एक बेंच लगाकर खिड़की का ग्रिल तोड़ा गया था। घर के कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और आलमारी से जेवरात व नगदी गायब थे। रामबाबू ने बताया कि चोरी हुए जेवरों की कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावे 70 हजार नगद भी चोरी हो गए हैं। जेवरात उनकी पत्नी और दोनों बहुओं के थे।
घटना की सूचना मिलते ही रामबाबू यादव ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। स्थानीय लोगों में चोरी की इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट