Chhath Puja : छठ महापर्व का खरना आज, इस शुभ मुहूर्त करें खरना, ये है टाइमिंग, पूरी होगी हर मनोकामना
चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से हो गई. बुधवार को खरना मनाया जा रहा है. इस वर्ष खरना के लिए शुभ मुहूर्त 2 घंटे 19 मिनट के सुकर्मा योग में है.
Chhath Puja : चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से हो गई. बुधवार को खरना मनाया जा रहा है. इस वर्ष खरना के लिए शुभ मुहूर्त 2 घंटे 19 मिनट के सुकर्मा योग में है. खरना के लिए आज शाम शाम 05:29 से 07:48 तक शुभ मुहूर्त है. माना जाता है कि सुकर्मा योग में खरना करना अत्यंत शुभकर होता है. इस दौरान किए जाने वाले खरना विधान से हर मनोकामना पूर्ण होती है. परिवार में सुख समृद्धि आती है. साथ ही धन-धान्य की प्राप्ति होती है. खरना हमेशा ही सूर्यास्त के बाद किया जाता है. ऐसे में बुधवार को सूर्यास्त का समय 5:01 में है. इसके बाद शाम 05:29 से 07:48 बजे तक खरना का शुभ मुहूर्त है.
खरना पूजा में प्रसाद में मुख्य रूप से गुड़, चावल और दूध से बना हुआ खीर या रसिया और रोटी से बनाया जाता है. व्रती पहले इस प्रसाद को छठ माता को चढाते हैं. उसके बाद प्रसाद स्वरूप इसे सभी को बांटा जाता है. खरना के विधान को पूर्ण करने में किसी पंडित या ब्राह्मण की जरूरत नहीं होती है. वहीं इस प्रसाद को ग्रहण करने से भक्त के सभी कष्ट दूर होते हैं.
छठ का प्रथम अर्घ्य 7 नवंबर को है. वहीं प्रातः अर्घ्य 8 नवंबर को है.