Sport News : जमुई प्रीमियर लीग का हुआ समापन, पार्क टेलर को हराकर सिकंदरा इलेवन ने जीता फाइनल कप

Sport News : जमुई प्रीमियर लीग का फाइनल मैच पार्क टेलर इलेवन और सिकंदरा इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें सिकंदरा इलेवन ने जीत हासिल की...पढ़िए आगे

Sport News : जमुई प्रीमियर लीग का हुआ समापन, पार्क टेलर को हराकर सिकंदरा इलेवन ने जीता फाइनल कप
जमुई प्रीमियर लीग का समापन - फोटो : SUMIT KUMAR

JAMUI : जमुई के केकेएम कॉलेज के मैदान में चल रहे जमुई प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच सिकंदरा इलेवन बनाम पार्क टेलर इलेवन जमुई के बीच खेला गया। आज के फाइनल मुकाबले में सिकंदरा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। जिसके बाद पार्क टेलर जमुई ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 101 रन ही बना पाई। जिसके बाद सिकंदरा इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र सात ओवर में दो विकेट खोकर आठ विकेट से यह फाइनल मैच जीत लिया। 

जमुई प्रीमियर लीग का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को ट्रॉफी और पचास हजार नगद पुरस्कार दिया गया। साथ ही उपविजेता टीम को तीस हजार और ट्रॉफी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जमुई के प्रखर समाजसेवी सह डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अत्रि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

उन्होंने अपने संबोधन में क्रिकेट को जमुई में आगे बढ़ाने का वादा किया। साथ ही जमुई प्रीमियर लीग के आयोजकों को शुभकामनाएं दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। ताकि जमुई में क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाया जा सके। मौके पर आयोजक विकी, सौरव, अमित के अलावा हजारों दर्शक मैदान में मौजूद थे।

जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks