प्रशिक्षण के दौरान घर लौट रहे हेडमास्टर की सड़क हादसे में मौत, डायट सेंटर प्रभारी बोले- 'मुझे जानकारी नहीं'

डायट सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हेडमास्टर की सड़क दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Supaul - सुपौल के पिपरा में प्रशिक्षण ले रहे एक प्रधान शिक्षक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हेडमास्टर राजा राम प्रसाद 6 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए डायट सेंटर में थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं सेंटर प्रभारी की अनभिज्ञता ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशिक्षण के बीच घर लौटते समय हुआ हादसा


पिपरा प्रखंड के बसहा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 22 तारीख से 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा था। थाना क्षेत्र के अमहा निवासी राजा राम प्रसाद, जो बौकू मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर तैनात थे, इस प्रशिक्षण का हिस्सा थे। बुधवार की रात करीब 8:30 बजे वह किसी जरूरी काम से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे, तभी एनएच 327 ई पर लिटियाही के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिक्षक को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

2027 में होने वाले थे सेवानिवृत्त 

परिजनों ने बताया कि राजा राम प्रसाद एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे और जनवरी 2027 में उनकी सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) होने वाली थी। इस असमय मौत से पूरे गांव और शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है। 

डायट सेंटर प्रभारी की लापरवाही?

इस संवेदनशील मामले में डायट सेंटर के प्रभारी मो. अखलाक का बयान चौंकाने वाला रहा। उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने केवल इतना कहा कि सेंटर में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनती है और जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। एक शिक्षक के प्रशिक्षण के दौरान गायब होने और उसकी मौत होने की जानकारी प्रभारी को न होना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। 

पुलिस की कार्रवाई

पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है और सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 


रिपोर्ट: विनय कुमार मिश्र लोकेशन: सुपौल