सदर अस्पताल से नवजात बच्चा गायब, परिजनों में कोहराम, जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन
सुपौल सदर अस्पताल के SNCU से नवजात रहस्यमय तरीके से गायब। CCTV में बच्चे को बाहर ले जाती दिखी नानी, लेकिन वापसी का फुटेज नहीं। परिजनों का दावा- बच्चा वापस किया था।
Supaul -सुपौल सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां अति संवेदनशील माने जाने वाले एसएनसीयू (SNCU) वार्ड से बुधवार को एक नवजात बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
क्या कह रहा है सीसीटीवी फुटेज?
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी। सिविल सर्जन (CS) डॉ. ललन ठाकुर ने बताया कि यह बच्चा 7 दिसंबर को निर्मली अस्पताल से रेफर होकर यहां भर्ती कराया गया था। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बुधवार सुबह 10 बजे बच्चे की नानी उसे वार्ड से बाहर ले जाती दिख रही हैं। लेकिन पेच यह फंसा है कि फुटेज में बच्चे को वापस वार्ड के अंदर लाते हुए नहीं देखा गया है। सीएस ने कहा कि सभी कैमरों की गहनता से जांच की जा रही है।
नानी और मां का दावा- 'आधे घंटे में वापस कर दिया था'
दूसरी ओर, परिजनों का बयान अस्पताल प्रशासन के दावों से बिल्कुल अलग है। बच्चे की नानी बिजली देवी ने बताया कि वह बच्चे को दूध पिलाने के लिए बाहर ले गई थीं और कुछ देर बाद ही उसे वापस अपनी जगह पर लिटा दिया था। नवजात की मां फूलकुमारी देवी ने भी पुष्टि की है कि नानी ने आधे घंटे के भीतर बच्चा वापस कर दिया था और उस वक्त वह खुद वहां मौजूद थीं। उनका सवाल है कि वापसी का फुटेज क्यों नहीं है?
अनसुलझे सवाल
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि नानी ने बच्चा वापस किया, तो वह वार्ड के अंदर से कैसे गायब हुआ? और यदि सीसीटीवी में वापसी नहीं दिख रही, तो बच्चा अस्पताल परिसर से कहां गया? फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन नवजात की तलाश में जुटे हैं।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र