Bihar Election 2025 : सीएम नीतीश के सबसे बुजुर्ग मंत्री के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, कहा-ऊर्जा मंत्री होकर भी नहीं दे पाए बिजली, वोट बहिष्कार का किया ऐलान
SUPAUL : जिले की गोपालपुर सिरे पंचायत में आज हजारों मतदाताओं ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ बैनर लेकर वोट का विरोध किया है। वोटरों का साफ तौर पर कहना है कि उनके क्षेत्र में बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं नदारद हैं, जिसके चलते उन्हें रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सात बार विधायक और ऊर्जा मंत्री रहने पर भी विकास नहीं
स्थानीय लोगों में यह आक्रोश इसलिए भी अधिक है क्योंकि विजेंद्र प्रसाद यादव इस क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक रहे हैं और वर्षों तक ऊर्जा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। मतदाताओं ने हैरानी जताते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऊर्जा मंत्री के अपने ही क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। उन्हें हर दिन धूल भरी सड़कों पर चलने की मजबूरी है, जो उनकी परेशानी का मुख्य कारण है।
'मंत्री को हराना है', बदलाव का मूड
गुस्साए वोटरों ने स्पष्ट घोषणा की है कि उन्होंने इस बार मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को हराने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि अब सुपौल विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। यह विरोध प्रदर्शन मौजूदा विधायक के प्रति क्षेत्र की जनता की गहरी नाराजगी को दर्शाता है।
महागठबंधन के मिन्नत रहमानी को समर्थन का ऐलान
वर्तमान स्थिति को देखते हुए, हजारों वोटरों ने विकल्प के रूप में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी को वोट देने का फैसला कर लिया है। भारी संख्या में वोटरों का यह मन बनाना संकेत देता है कि सुपौल विधानसभा सीट पर एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
सुपौल विधानसभा में परिवर्तन तय
जिस तरह से वर्तमान विधायक और मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में वोट का विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार बदलाव होना लगभग तय है। यह विरोध स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों की कमी और जनता के असंतोष का सीधा परिणाम माना जा रहा है।
दिवाकर की रिपोर्ट