अमहा - पिपरा रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे कार्य का एसडीएम ने लिया जायजा, निरीक्षण के दौरान दिए कई निर्देश

Supaul - सुपौल- अररिया रेलवे लाइन पर पिपरा से आगे तक रेल परिचालन चालू हो चुका है।  रेलवे लाइन के अलावा विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा थुमहा एवं अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के क्रम में थुमहा रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्यों के साथ-साथ थुमहा स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले एप्रोच रोड पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थुमहा रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्य के नक्शा एवं संबंधित भूमि का भी निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य को जन उपयोगी बताते हुए इस कार्य को शीघ्रता से किए जाने का निर्देश दिया गया। 

वहां उपस्थित अंचल अधिकारी पिपरा को निर्देश दिया गया कि इस कार्य में रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्रता से कार्य संपादित करें। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन के विस्तार एवं विकासात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां भी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

 साथ ही वहां उपस्थित राजस्व पदाधिकारी को शीघ्रता से काम करने हेतु भूमि संबंधी आवश्यक काम को निष्पादित करते हुए रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन के विस्तार एवं विकासात्मक कार्यों के संपन्न हो जाने से वहां पर यात्रियों के सुविधा का विकास होगा तथा आने वाले समय में यात्रियों के लिए आवश्यक कार्य भी किए जाएंगे। 

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि रेलवे द्वारा किए जा रहे इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि इस रेलवे स्टेशन के पूर्ण रूप से बन जाने के उपरांत यह इस क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान देगा। निरीक्षण के क्रम में रेलवे के अभियंता, अंचलाधिकारी उमा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी एवं रेलवे के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र