डीएम के तेवर से शिक्षा विभाग में हड़कंप, बैठक से नदारद BEO पर गिरेगी गाज, लापरवाह संवेदकों पर जुर्माना तय

डीएम सावन कुमार ने शिक्षा विभाग की बैठक से गायब रहने वाले कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

Supaul - जिले में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और प्रशासनिक ढिलाई को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को सख्त रुख अख्तियार किया। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब कागजी आंकड़ों से काम नहीं चलेगा, जमीन पर बदलाव दिखना चाहिए।

बैठक से गायब अफसरों की अब खैर नहीं

समीक्षा बैठक के दौरान अनुशासनहीनता का बड़ा मामला सामने आया। बिना किसी पूर्व सूचना या अवकाश स्वीकृति के सुपौल, बसंतपुर और निर्मली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) अनुपस्थित पाए गए। इतना ही नहीं, प्रतापगंज को छोड़कर जिले के लगभग सभी प्रखंडों के बीईओ बिना किसी ठोस कारण के बैठक से नदारद रहे। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सभी दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया है।

कमरे में बंद मिलीं किताबें, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

डीएम ने विद्यालय भ्रमण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि कई स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें और एफएलएन (FLN) किट छात्रों को बांटने के बजाय प्रधानाध्यापक के कमरों में बंद पाई गईं। डीएम ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और हेडमास्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के संकेत दिए।

निर्माण कार्यों में देरी पर जुर्माना और 'डेडलाइन' तय

विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि जिले में 95 स्थानों पर काम जारी है। डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि जो एजेंसियां समय पर कार्य पूरा नहीं कर रही हैं, उन पर 5 से 10 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जाए। 

अगली सुनवाई

08 जनवरी 2026 को अनुमंडलवार संवेदकों की कार्य प्रगति की दोबारा कड़ी समीक्षा की जाएगी। वहीं सभी कनीय अभियंताओं को प्रतिदिन साइट पर कार्यरत श्रमिकों की रिपोर्ट उप विकास आयुक्त (DDC) को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

डीएम का दो टूक संदेश

जिलाधिकारी ने साफ कर दिया कि शिक्षा और निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी साइट पर गड़बड़ी मिलने पर कनीय अभियंता से लेकर कार्य प्रबंधक तक पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन के इस रुख से जिले के शिक्षा विभाग और संवेदकों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्रा