बदमाशों ने पंचायत भवन को किया खाक: सैकड़ों कुर्सियां और रिकॉर्ड जले, मौके से मिली पेट्रोल की बोतलें, राघोपुर में तनाव का माहौल
सुपौल के राघोपुर में पंचायत भवन को फूंकने की साजिश! हरिपुर पंचायत भवन में भीषण आग से दस्तावेज और फर्नीचर राख। मौके से पेट्रोल की बोतल और चप्पल बरामद, साजिश की आशंका।
Supaul - सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत भवन में सोमवार की देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते भवन का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए भारी संख्या में जुटकर आग पर काबू पाया, वरना पूरा भवन जमींदोज हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर बीडीओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पेट्रोल की बोतल और चप्पल बरामद, साजिश के मिले संकेत
इस घटना ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी ने जानबूझकर पंचायत भवन को आग के हवाले किया है। घटनास्थल से पेट्रोल की गंध वाली बोतलें और कुछ चप्पलें बरामद हुई हैं, जो सीधे तौर पर किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए लाई गई कुर्सियां भी खाक
हरिपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जमील अनवर उर्फ तुन्ना ने बताया कि रात करीब 9-10 बजे उन्हें आगलगी की सूचना मिली। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि अगले दिन गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए टेंट की सैकड़ों कुर्सियां भाड़े पर मंगवाई गई थीं, जो भवन के अंदर रखी थीं और आग में जलकर राख हो गईं। इसके अलावा पंचायत के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर भी पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
प्रशासनिक रुख: बीडीओ और पुलिस ने लिया जायजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए राघोपुर बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रारंभिक तौर पर माना है कि कुछ बदमाशों द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है। वहीं, राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। लिखित आवेदन मिलते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत के कामकाज पर पड़ेगा असर
महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जल जाने से अब हरिपुर पंचायत के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Report - vinay kumar mishra