Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सुपौल में लोकतंत्र का जोश चरम पर, सुबह से मतदान केंद्र पर वोटर्स की लंबी कतारें, 5 विधानसभा में 15.3 फीसदी मतदान, दिग्गजों ने भी डाला वोट

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सुपौल जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान का नज़ारा पूरी तरह उत्साहभरा है।

सुपौल में लोकतंत्र का जोश चरम पर- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सुपौल जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान का नज़ारा पूरी तरह उत्साहभरा है। सुबह 7 बजे जैसे ही पोलिंग शुरू हुई, मतदाताओं की कतारें मतदान केंद्रों के बाहर जमने लगीं। कोई धूप में खड़ा, कोई छाता लेकर, तो कोई बच्चे को गोद में लिए लेकिन सबका मकसद एक ही, लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी।

जिले की 5 विधानसभा सीटें निर्मली, सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और छातापुर में वोटिंग शांतिपूर्वक जारी है। मतदान के लिए कुल 1880 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 15,39,242 मतदाता आज अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं। इन सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है।

सुबह 9 बजे तक 15.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो बताता है कि दिन चढ़ने के साथ वोटिंग का ग्राफ और तेज होगा।मतदान केंद्रों पर युवा और महिला मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी साफ नजर आई,कई जगहों पर महिलाएँ पुरुषों से आगे कतारों में दिखाई दीं।

सुपौल के उम्मीदवार एवं मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव,  पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन,  डीएम सावन कुमार ने सुबह सुबह मतदान किया।सभी ने अपने अपने बूथों पर पहुंचकर वोट डाला और लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।

सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस बल, माइक्रो-ऑब्ज़र्वर और प्रशासनिक टीम लगातार निगरानी में हैं, ताकि मतदान में कोई व्यवधान न आए। फिलहाल पूरा माहौल शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उत्साहपूर्ण है।सुपौल की जनता ने आज साफ संदेश दिया कि लोकतंत्र हमारी ताकत है, और वोट हमारा हथियार।

रिपोर्ट - विनय कुमार, मिश्र