अवैध रुप से चल रहे नर्सिंग होम सहित दो मेडिकल दुकान को किया गया सील, फर्जी संचालकों में मचा हड़कंप

Supaul - जिले के पिपरा प्रखंड में  स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम सहित दो मेडिकल दुकानों को सील कर दिया है। जिससे मेडिकल संचालकों सहित अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है। 

दरअसल यह मामला पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही स्थित कुलानंद चौक का है। जहां गुप्त सुचना के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी में सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार , डीआई  सुपौल, सीएच दी प्रभारी डॉ एस चंद्रा, पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार और पिपरा बीडीओ अमरेंद्र पंडित ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रतीस झा ने उक्त नर्सिंग होम में छापेमारी की है। 

जहां छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम के संचालक और सारे स्टाफ नर्सिंग होम से फरार हो गए। इस मौके पर क्लिनिक में मौजूद एक मरीज को एम्बुलेंस से इलाज के लिए राघोपुर अस्पताल भेज दिया गया। जिसके बाद करीब रात में करीब चार घंटे तक जांच की कार्रवाई चली। 

बताया गया कि अवैध रूप से संचालित उक्त नर्सिंग होम सहित वहाँ दो मेडिकल दुकान को भी सील कर दिया गया है। छापेमारी में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा के प्रभारी डॉक्टर एस चंद्रा ने कहा कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम सहित दो मेडिकल दूकान को भी सील कर दिया गया है और आगे कि कार्रवाई की जा रही हैl

छापेमारी की पुष्टि सदर एसडीए इंद्रवीर कुमार ने करते हुए कहा कि मरीजों के जिंदगी से किया जा रहे खिलवाड़ को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।


रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र