Bihar Crime - युवक से बाइक छीनने की कोशिश में पुलिस ने कर दी गड़बड़ी, गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

Bihar Crime - पुलिस ने बाइक लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

Vaishali - वैशाली जिले के महनार  थाना क्षेत्र के रूपसीपुर गांव से बाइक छिनतई का प्रयास करते दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान तीन अपराधी भागने में कामयाब हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में शनिवार को  महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि मुजफ्फरपुर जिला निवासी राकेश कुमार व से पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा रूपसीपुर गांव में रोककर बाइक छिनने का प्रयास किया जा रहा था।तभी महनार थाना क्षेत्र में कार्ररत डायल 112 की गस्ती वाहन पेट्रोलिंग करते हुए उसी समय मौके पर पहुंची।

मौके से पुलिस को देख तीन अपराधकर्मी भाग निकले, जबकि डायल 112 गस्ती दल के द्वारा महनार थाना क्षेत्र के महिन्दवारा गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी के पुत्र विवेक कुमार एवं उसी गांव के सुबोध दास के पुत्र कृष्णा दास को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दोनों बाइक लुटेरे को महनार थाना कांड संख्या 321/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।वही फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है

Report - Rishav kumar