Bihar News: गंडक के घाट पर 16 फीट का अजगर देख सहमे लोग, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ कामयाब

Bihar News: अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर के दीदार की खबर जैसे ही इलाके में फैली, देखते ही देखते बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

गंडक के घाट पर 16 फीट का अजगर देख सहमे लोग- फोटो : reporter

Bihar News:वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडक नदी के रमदौली घाट पर उस वक्त अफ़रा-तफ़री मच गई, जब अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर के दीदार की खबर जैसे ही इलाके में फैली, देखते ही देखते बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इतना बड़ा अजगर देखकर लोग दहशत में भी थे और हैरत में भी। कई लोग इसे कौतूहल भरी नज़रों से देख रहे थे, तो कई अपनों की सलामती को लेकर फ़िक्रमंद नज़र आए।

हालात की नज़ाकत को समझते हुए स्थानीय लोगों ने बिना देर किए वन विभाग को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह अजगर करीब 15 से 16 फीट लंबा और बेहद वज़नदार था, जिससे रेस्क्यू को चुनौतीपूर्ण बना दिया।

वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता और पेशेवर अंदाज़ में ऑपरेशन को अंजाम दिया, ताकि न तो अजगर को कोई नुकसान पहुंचे और न ही किसी इंसान को। चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई और ग्रामीणों को साफ हिदायत दी गई कि जंगली जीव से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि अजगर भले ही विषैला न हो, लेकिन अपने विशाल आकार के कारण इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंडक नदी क्षेत्र में अक्सर वन्य जीव दिखाई देते हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर उन्होंने पहली बार देखा है। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विशेष उपकरणों की मदद से अजगर को काबू में किया गया। रेस्क्यू पूरा होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।

रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग की गाड़ी से सुरक्षित वन क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है।

यह घटना एक बार फिर इस बात की तस्दीक करती है कि इंसानी बस्तियों और जंगलों की सीमाएं सिमट रही हैं। ऐसे में सतर्कता, समझदारी और प्रशासनिक तत्परता ही इंसान और वन्य जीवन दोनों की हिफाज़त की ज़मानत बन सकती है। 

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार