NTPC के परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, लोगों ने किया जमकर हंगामा
Vaishali - वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में एक भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर आग लगाकर जाम कर दिया।
एनटीपीसी की परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के मौजी गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि अजीत एनटीपीसी की परीक्षा देकर पटना से अपने घर समस्तीपुर लौट रहा था, तभी चकसिकंदर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक की तुरंत गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोग पहले से ही परेशान थे, जिसके कारण उनका गुस्सा फूट पड़ा।
सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के बाद अजीत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य भी समस्तीपुर से हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंच गए हैं और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार