छठ पूजा का सामान लेकर जा रहे युवक की गोली मारकर की हत्या, सामने आई कत्ल की बड़ी वजह

Vaishali -  जिले के बलिगाव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। युवक के साथ बाइक पर बैठे उसके भाई ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पातेपुर पीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान हनुमान नगर गांव निवासी राजेश महतो के 37 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ बिल्ला है।

छठ का सामान लेकर पातेपुर से घर लौट रहा था युवक

मृतक के भाई ने बताया कि रविवार की देर रात हम और भैया पातेपुर बाजार से छठ का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहाड़पुर स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे 2 अपराधियों ने बाइक को रोका दिया। 

मृतक के साथ बैठे उसके भाई ने आरोप लगाया है कि शराब का गाड़ी पकड़वाने के आरोप में दशकूडवा गांव निवासी बबलू कुमार के कहने पर विक्रम नम के युवक ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों की मदद से रविंद्र को इलाज के लिए पीएसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में बलिगाव थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि पहाड़पुर स्कूल के निकट एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि मृतक शराब के मामले में पूर्व में दो बार जेल जा चुका है।

हाजीपुर से रिषभ कुमार की रिपोर्ट