Bihar Crime:पुलिस का बड़ा धावा, कंटेनर से बरामद हुई 12 लाख की शराब, तस्कर अंधेरे में भाग निकले
Bihar Crime:पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है।
N4N डेस्क: शराबबंदी के बाद भी बिहार में तस्करी का खेल लगातार जारी है, लेकिन गोरौल थाना पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है। ताजा मामला गोरौल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है, जहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पुरानी पोखर के पास एक कंटेनर खड़ा है और वहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष और अपर थाना अध्यक्ष ने फौरन एक विशेष टीम बनाई और सुबह करीब चार बजे छापेमारी को अंजाम दिया। पुलिस टीम के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कंटेनर के आसपास मौजूद शराब तस्कर पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
पुलिस ने मौके से 175 कार्टून विदेशी शराब से भरा कंटेनर और उसके पास खड़ी एक बाइक को बरामद किया। बरामद शराब की कीमत करीब ₹12 लाख आंकी जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह खेप मध्य प्रदेश से मंगाई गई थी और गोरौल थाना क्षेत्र में खपाने की तैयारी थी।
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई और भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। फरार तस्करों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उनके खिलाफ अज्ञात तस्कर के रूप में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोरौल और आसपास के इलाकों में शराब माफियाओं का जाल फैला हुआ है, जो बाहरी राज्यों से शराब मंगाकर स्थानीय स्तर पर नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। लेकिन गोरौल पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के हौसले पस्त कर दिए हैं।
12 लाख की शराब बरामदगी और तस्करों की फरारी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोगों में चर्चा है कि पुलिस की सतर्कता से शराब माफिया के मंसूबों पर फिलहाल पानी फिर गया है, लेकिन सवाल यह भी है कि क्या इस अवैध कारोबार के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसे अभी उजागर किया जाना बाकी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार