Ambedakar jayanti - अंबेडकर जयंती पर अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तेजस्वी, ग्रामीणों के साथ खाया सतु-नमक, प्याज, अचार

Ambedakar jayanti - अंबेडकर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणो के साथ बैठकर सतु, नमक, प्याज और अचार का लुत्फ उठाया, इस दौरान उन्होंने बाबा अंबेडकर के योगदान को भी याद किया।

Ambedakar jayanti - अंबेडकर जयंती पर अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तेजस्वी, ग्रामीणों के साथ खाया सतु-नमक, प्याज, अचार
ग्रामीणों के साथ सत्तु खाते तेजस्वी- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद पंचायत में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती में शामिल हुए। इस दौरान राजसभा सांसद संजय यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद तेजस्वी यादव ने सतुआनी के मौके पर स्थानीय लग्न देवदास के यहां सतुआ खाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर विजय एवं संचालन लक्ष्मण दास ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी को पता है बाबा साहब अंबेडकर का इस देश के लिए के क्या योगदान रहा है। बाबा साहब अंबेडकर को आज हर कोई याद कर रहा है। बाबा साहब ने देश का संविधान लिखने का काम किया और देश संविधान से चलता है। आज हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए। संविधान की रक्षा जिंदगी भर हम लोग करने का काम करेंगे। संविधान है, तो आप हम और यह देश है। संविधान खत्म हो जाएगा तो देश टुकड़े-टुकड़े बट जाएगा। संविधान हर जाति हर धर्म को जोड़ने का काम करता है। बाबा साहब ने संविधान में दलित अति पिछड़ा भाइयों को आरक्षण दिया। आरक्षण की बदौलत दलित समाज मुख्य धारा में है। 

लालू ने दिलाया पिछड़ों को उनका हक

सामाजिक तौर पर दलित समाज ने कितना प्रताड़ना झेलने का काम किया। लालू जी की सरकार में अति पिछड़ा पिछड़ा समाज एवं मंडल कमीशन लागू करवाने का काम किया गया। 17 महीने के शासनकाल में हम लोगों ने जातीय गणना करने के बाद 65 फ़ीसदी आरक्षण करवाने का काम किया। दलित आदिवासी अति पिछड़ा पिछड़ा का 16 फीस दिया आरक्षण बढ़ाने का काम किया। कॉलेज में दाखिला सरकारी नौकरी उसमें दलित टीचरों का आरक्षण तय है। हम लोगों ने 5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया। 3 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराने का काम किया। भाजपा के आते ही सरकार बदलते ही नीतीश कुमार धोखा देकर चले गए। 

बीजेपी नहीं चाहती गरीब पढ़ाई करे

भाजपा के आने के बाद आप क्या आरक्षण को फंसा दिया गया। लेकिन आरक्षण की लड़ाई को हम लोग सदन में उठाएं और न्यायालय में लड़ने का काम कर रहे हैं। भाजपा के लोग आरक्षण चोर और खौर है। अंबेडकर चाहते थे कि दलित के लोग पड़े ताकि आगे बढ़े। आज सामंतवादी और बीजेपी वाले लोग वह नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़ लें। वह लोग गुलाम बनाकर रखना चाहता है। आपको आपका हक और अधिकार नहीं देना चाहता है। 

एक मौका हमें दीजिए सरकार हम लोगों का जब बनेगा तब दलित को जमीन के लिए पैसा घर के लिए पैसा और रोजगार के लिए पैसा दिया जाएगा। माता बहने को ढाई हजार रुपए प्रति महीने खाते में दिया जाएगा। विधवा और बिरधा पेंशन ₹1500 दिया जाएगा। ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। राजद गरीबो की वही भाजपा अमीरी की पार्टी है।

Report - Rishav kumar

Editor's Picks