Bihar News:महात्मा गांधी सेतु पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, जाम से घंटों परेशान रहे लोग
Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मारी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
महात्मा गांधी सेतु पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत- फोटो : reporter
Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मारी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान धर्मपुर राम राय गांव निवासी मुकेश कुमार (34) के रूप में हुई है। वह पटना की एक कृषि प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और नाइट ड्यूटी के लिए बाइक से पटना जा रहा था।
हादसे के बाद सेतु पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुँची, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया।
पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। जैसे ही खबर पहुँची, परिवार में कोहराम मच गया। मुकेश अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार