Bihar News:हाजीपुर का ब्लडी मंडे , तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्ज़िट पोल सर्वे के सिलसिले में बिहार आए तीन की मौत, 4 की हालत नाजुक

हाजीपुर की सड़कों पर फैला खून, टूटी कार और बिखरे ज़र्रे इस हादसे की दर्दनाक तसवीर बयान कर रहे थे। एग्जिट पोल का सर्वे करने निकली टीम के लिए यह सफ़र मौत का मंज़र बन गया जहां आंकड़े गिनने वाले खुद एक गिनती में बदल गए।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्ज़िट पोल सर्वे के सिलसिले में बिहार आए तीन की मौत- फोटो : reporter

Bihar News: वैशाली ज़िले के हाजीपुर में सोमवार की सुबह उस वक़्त कोहराम मच गया जब औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास एक भीषण सड़क हादसे ने सात ज़िंदगियों को तहस-नहस कर दिया। सुबह तक़रीबन चार बजे हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक तेज़ रफ़्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़ी 16 पहियों वाली ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, लग्जरी कार जंदाहा की ओर से हाजीपुर जा रही थी। धुंध और तेज़ रफ़्तार के बीच कार चालक ने सड़क किनारे गलत दिशा में खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आस-पास के लोग सहम गए। औद्योगिक थाना पुलिस ने फ़ौरन मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव अभियान शुरू किया। क्रेन की मदद से कार के मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और सभी को सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मध्यप्रदेश के निवासी थे और वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्ज़िट पोल सर्वे के सिलसिले में बिहार आए थे। वे किशनगंज से अपना काम पूरा कर हाजीपुर लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

औद्योगिक थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि “तेज़ रफ़्तार कार ट्रक से टकराई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं।” पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

घायलों की पहचान हाजीपुर की पुष्पा चौधरी (28), उत्तर प्रदेश की शालिनी वर्मा (26) और कपिल कुमार (24), तथा समस्तीपुर के शिवम कुमार सिंह (19) के रूप में की गई है। वहीं मृतकों में मध्यप्रदेश के गनौर निवासी राजाबाई चौधरी (23), छतरपुर के हेमंत प्रताप यादव (24) और डरधनिया वकसाहा के रामस्वरूप यादव (23) शामिल हैं।

हाजीपुर की सड़कों पर फैला खून, टूटी कार और बिखरे ज़र्रे इस हादसे की दर्दनाक तसवीर बयान कर रहे थे। एग्जिट पोल का सर्वे करने निकली टीम के लिए यह सफ़र मौत का मंज़र बन गया जहां आंकड़े गिनने वाले खुद एक गिनती में बदल गए।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार