Bihar Crime - अभी तो सिर्फ हमला किया है, अगली बार आए गला रेत मार देंगे, घायल पुलिसकर्मियों को अपराधियों ने दी धमकी
Bihar Crime - पुलिसकर्मियों पर हमलाकर उन्हें बुरी तरह घायल करने के बाद अपराधियों ने धमकी दी है कि दोबारा इधर आये तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
Vaishali - वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद तनाव का माहौल है। इस हमले में महुआ थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अब हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
पुलिस टीम पर हुए इस हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हुए हैं। महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन और डायल 112 के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें महुआ के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एक महिला सिपाही की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा, एक स्थानीय चौकीदार कर्पूरी पासवान के सिर में कई टाँके लगे हैं। घायलों में एएसआई संजीवन पासवान, एएसआई मिथिलेश कुमार, राजापाकड़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, डायल 112 के सिपाही दीपक कुमार और महिला सिपाही तरंजना कुमारी शामिल हैं।
आइसक्रीम विक्रेता से विवाद बना हमले की वजह
बताया जा रहा है कि यह घटना एक आइसक्रीम विक्रेता से पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद शुरू हुई। आरोपी मोहम्मद ईशा के अनुसार, यह मामला आपस में सुलझाया जा सकता था, लेकिन पुलिस को बुला लिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस मौके पर आते ही लोगों को मारने-पीटने लगी और घरों में घुसकर भी मारपीट की। ईशा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करेगी तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे।
पुलिस को दी जान से मारने की धमकी
हमले के बाद आरोपी मोहम्मद ईशा ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस दोबारा उस इलाके में आती है तो वे उनका गला रेत देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन आता है तो 10 लोग मिलकर उन्हें काट देंगे। ईशा ने दावा किया कि उनके गांव में 100 से अधिक घर हैं और प्रशासन में हिम्मत है तो वहाँ से चला जाए। इस घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।