बिहार के 'बंटी-बबली' गिरोह का भंडाफोड़: पत्नी गिरफ्तार, पति फरार; घर से मिला चोरी का जखीरा और कारतूस
पुलिस ने बिलनपुर गांव में छापेमारी कर पति-पत्नी द्वारा संचालित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है 。 पुलिस ने भारी मात्रा में बर्तन, एलईडी टीवी और कारतूस के साथ पत्नी को गिरफ्तार किया है
Vaishali - लालगंज थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा किया है जिसे एक पति-पत्नी मिलकर संचालित कर रहे थे । पुलिस ने छापेमारी कर पत्नी (कौशल्या देवी) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका शातिर पति रामप्रीत सहनी मौके से भाग निकला । अपराधियों के ठिकाने से भारी मात्रा में चोरी का सामान और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस की स्ट्राइक
लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बिलनपुर गांव निवासी रामप्रीत सहनी के घर में चोरी के माल का बंटवारा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया और रामप्रीत सहनी के घर पर अचानक दबिश दी गई।
5-6 अपराधी फरार, 'बबली' पुलिस के हत्थे चढ़ी
पुलिस की गाड़ियों को देखते ही घर में मौजूद रामप्रीत सहनी सहित करीब 5 से 6 अपराधी मौके से फरार हो गए 。 हालांकि, पुलिस ने रामप्रीत सहनी की पत्नी को पकड़ लिया । तलाशी के दौरान घर से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ: जिसमें 12 बोर का एक जिंदा और एक मिसफायर कारतूस, तथा 7.62 का एक जिंदा कारतूस, विभिन्न कंपनियों के तीन एलईडी टीवी, तांबा और कांसा के सैकड़ों लोटा, थाली और अन्य बर्तन शामिल है।
पूछताछ में खुला 'बंटी-बबली' का खेल
गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया कि उसका पति अपने गिरोह के साथ मिलकर गंज इलाके और आसपास के क्षेत्रों में चोरी एवं गृहभेदन (Burglary) की घटनाओं को अंजाम देता है। पत्नी की भूमिका चोरी के सामान को सुरक्षित छिपाने और उसे ठिकाने लगाने की होती थी।
अपराधिक इतिहास: तीन बार जेल जा चुका है 'बंटी'
एसडीपीओ के अनुसार, फरार आरोपी रामप्रीत सहनी का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह पूर्व में भी चोरी के विभिन्न मामलों में तीन बार जेल जा चुका है। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार