Bihar Crime : बिहार में शादी की सालगिरह भी नहीं मना पायी विवाहिता, दहेजलोभियों ने उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime : बिहार में एक विवाहिता शादी की सालगिरह भी नहीं मना पाई. इस बीच दहेज़ के लिए उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है......पढ़िए आगे

दहेज़ के लिए गयी जान - फोटो : RISABH

VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय जया सिंह उर्फ तन्नु के रूप में हुई है। जया का विवाह 6 दिसंबर 2024 को राजबीर सिंह उर्फ रवि से हुआ था।

मृतका के पिता जयशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में करीब 15 लाख रुपये के आभूषण दिए थे। साथ ही 10 लाख रुपये की टाटा पंच कार भी दी थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर जया को प्रताड़ित करने लगे। जया अक्सर फोन पर अपने पिता को इसकी शिकायत करती थी।

20 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे जयशंकर को बेटी के फोन पर कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उन्होंने अपने रिश्तेदार को ससुराल भेजा। रिश्तेदार से अनहोनी की सूचना मिलने पर जयशंकर ने दिल्ली से महुआ थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जया का शव बरामद किया। ससुराल वाले फरार मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

इस मामले में पति राजबीर सिंह, उसका भाई मासूम, मां, रत्नेश सिंह, रमेश सिंह और राजबीर की दो बहनें आरती देवी और जूही देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके अलावा राजबीर के तीन बहनोई, मामा सुजीत सिंह और उनकी बेटी नीतू देवी समेत कुल 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी ग्राम सिंघाड़ा मुकुन्दपुर, थाना महुआ, जिला वैशाली के निवासी हैं। जो घटना के बाद से फरार है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट