independence day - स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बड़ी भूल, नहीं हुआ राष्ट्रगान, प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव भी थे मौजूद

independence day - स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्टगान नहीं गाया गया। इस दौरान मंच पर मंत्री, डीएम, विधायक और एसपी मौजूद थे।

Vaishali - तिरंगा फहराते समय राष्ट्रगान का बजना एक सम्मान का विषय है। यदि राष्ट्रगान नहीं बजता है, तो यह राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान के प्रति अनादर माना जा सकता है। जो एक गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार माना जाएगा। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वैशाली जिले के अक्षयवट राय स्टेडियम में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम में वैशाली DM वर्षा सिंह, SP ललित मोहन शर्मा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह समेत अनेकों जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। लेकिन इस पूरे समारोह के दौरान एक गंभीर चूक सामने आई

तिरंगा फहराते समय राष्ट्रगान नहीं बजा। मंत्री जी झंडा फराने के बाद परेड का निरीक्षण करने चले गए और फिर लौट कर मंच पर पहुँचे तो किसी ने इशारा किया की राष्ट्रगान नहीं हुआ है इसके बाद राष्ट्र गान किया गया।

तिरंगा फहराते समय राष्ट्रगान बजना देश की परंपरा और सम्मान का विषय है। ऐसे में इसे राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रगान के प्रति अनादर और गैर-जिम्मेदाराना रवैया माना जाता है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए कहा - "यह सिर्फ़ एक चूक नहीं, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के भाव और गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य है।"आखिर मंत्री जी बृद्ध है मगर इतने सारे अधिकारी क्या कर रहे थे।

अब देखना यह है कि इस लापरवाही पर प्रशासन और सरकार क्या कदम उठाती है।