हम हीं सरकार हैं, कौन बोलेगा! सरकारी स्कूलों में बिना अनुमति आयोजित किया जा रहा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन

Vaishali - एक तरफ सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में किसी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यक्रम पर रोक लगाने  की बात कही जाती है। वहीं दूसरी तरफ सरकार में बैठे लोग खुद ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. बात बिहार में चल रहे एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन से जुड़ी है। हर जिले में आयोजित हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन की हालत यह है कि सरकारी स्कूल परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 

चूंकि यह सम्मेलन सरकार की है, ऐसे में स्कूलों में ऐसे आयोजनों के लिए अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा जाता है। अलबत्ता इन कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी जा रही है। 

ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले से सामने आया है। यहां बेलसर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय साइन में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद सहित कई विधायक भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल के बच्चे इधर उधर घूमते रहा।

स्कूल के शिक्षक ने अपने नाम के खुलासा न होने पर बात करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक जी के कहने पर स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। नेताजी का स्कूल के ग्राउंड में सम्मेलन का आयोजन होना था। वहीं स्कूल के शिक्षक विधायक जी का बात क्यों नहीं मानते क्योंकि सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल का आदेश हुआ था। 

बेलसर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय साइन में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के सवाल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था। विभाग से अगर कोई आदेश दिया जाता तो जानकारी होती। उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में विद्यालय में आयोजन को लेकर कोई आदेश नहीं देने की बात कही।