Bihar Crime - लूटपाट में शामिल रहे पूरे गिरोह को पुलिस ने उठा लिया, लूटे गए सामान के साथ हथियार भी किया बरामद

Bihar Crime - पुुलिस ने लूटपाट गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से लूटे गए सामान और हथियार भी बरामद किए हैं।

लूटपाट में शामिल गिरोह गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार के सारण जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोनपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय लूटपाट गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए सामान और हथियार भी बरामद किए हैं।

घटनाओं का खुलासा

सोनपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में यात्रियों से पिस्तौल दिखाकर तीन लूट की घटनाएं हुई थीं, जिनमें मोटरसाइकिल, मोबाइल, नकदी और सोने का लॉकेट लूटे गए थे। इसके अलावा, भरपूरा में एक बंद घर का ताला तोड़कर नकदी और गहने चुराने की भी घटना हुई थी। इन घटनाओं के बाद, सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे।

छापेमारी और गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने लगातार जांच-पड़ताल और छापेमारी की, जिसके बाद कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 6 अपराधी अपराध की योजना बनाते समय हथियार के साथ पकड़े गए, जबकि 2 अपराधी गृहभेदन की घटना को अंजाम देते समय रंगे हाथों पकड़े गए। बाकी 2 अपराधियों को लूटे गए सामानों को खरीदने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

पुलिस ने लूटी गई तीन मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन, नकदी, सोने-चांदी के गहने और गृहभेदन में चुराई गई नकदी भी बरामद कर ली है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

  1. बिट्टू कुमार, पिता- रामबाबू साह, सा०- चौसिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
  2. बिहारी कुमार, पिता- साधू राय, सा०- चौसिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
  3. रोहित कुमार, पिता- कल्पू पासवान, सा०- बजरंग चौक, थाना- पहलेजा, जिला- सारण।
  4. धीरज कुमार उर्फ कलवा उर्फ काला, पिता- श्री भगवान साह, सा०- वर्मा चौक भरपूरा, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
  5. रवि कुमार उर्फ मेटल, पिता- राजेश राम, सा०- शाहपुर, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
  6. अनोज कुमार, पिता- अशोक पासवान, सा०- दिघवारा मानपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण।
  7. विशाल कुमार, पिता- पडरु बैठा, सा०- भरपूरा बाजार, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
  8. दरवेशु राय, पिता- स्व० महंथ राय, सा०- पुनरडीह, थाना- डेरनी, जिला- सारण।
  9. विकास कुमार, पिता- रामबाबू साह, सा०- चौसिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
  10. नीरज कुमार, पिता- रामबाबू साह, सा०- चौसिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार