Bihar politics - पशुपति पारस छोटे-मोटे नेता, ऐसे लोगों की बात करना बेकार है, पूर्व केंद्रीय मंत्री पर तेजस्वी के करीबी सुनील सिंह ने दिया बड़ा बयान

Bihar politics - राजद एमएलसी व राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंंत्री पशुपति पारस को छोटा मोटा नेता बताया है, जिस पर बात करना उन्होंने फिजुल बताया है।

Vaishali - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का अधिकार यात्रा का समापन आगामी 20 तारीख को वैशाली जिला में होना है जिसकी तैयारी जोर-शोर से राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं आज इसी के कड़ी में राजद का प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया , जिसमें कई विधायक और पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे , मीडिया से बातचीत राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को लेकर बड़ा  बयान दे दिया है। 

सुनील सिंह ने पशुपति पारस को छोटा मोटा आदमी बता दिया। साथ ही कह दिया कि ऐसे बातों पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं। सुनील सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब तेजस्वी यादवा द्वारा पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को महागठबंधन में शामिल करने का संकेत दे चुके हैं। 

चलनी से चिराग की तुलना

इस दौरान उन्होंने राजद को कांग्रेस का पिछलग्गू पार्टी बताने पर चिराग पासवान पर भी निशाना साथा। सुनील सिंह ने कहा कि वह अपने बारे में सोचे दूसरे के बारे में क्या सोचा इसके चन्नी में हजार छेद है, वह दूसरे के बारे में क्या कह सकते हैं

तेजस्वी की जमकर की तारीफ

वहीं दूसरे तरफ तेजस्वी यादव का अधिकार यात्रा और यात्रा में घोड़े पर सवार होकर मोकामा में यात्रा करने पर सुनील सिंह ने कहा कि उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर काम कर सकते हैं। 17 महीने की सरकार में पांच लाख लोगों को नौकरी दी। वह क्रिकेट खेल सकते हैं, घोड़सवारी कर सकते हैं, चेस भी खेल सकते हैं। राजनीतिक का भी शतरंज खेल सकते हैं , और हमसे आगे और कोई नहीं , और वंचित लोगों की हक की लड़ाई लड़ सकते हैं।

ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी

आगामी 20 सितंबर को होने वाली तेजस्वी यादव का अधिकार यात्रा का समापन वैशाली जिले में होना है, जिसको लेकर एमएलसी सुनील सिंह के द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह ऐसा यात्रा होगा कि जिला में कभी ना ऐसा हुआ होगा ना फिर आगे ऐसा होगा अगर रिकॉर्ड भी तोड़ा जाएगा तो वह तेजस्वी यादव भी तोड़ेंगे हजारों हजार की संख्या में लोग रहेंगे उपस्थित भारी संख्या में मोटरसाइकिल रहेगी ट्रैक्टर रहेगी , किसान भी रहेंगे , भव्य तरीके से समापन किया जाएगा।

Report - rishav kumar