BIHAR NEWS - जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों में चली लाठियां, छह घायल, मारपीट का वीडियो वायरल
जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। जिनमें तीन को रेफर किया गया है। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

VAISHALI - हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. . मारपीट में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. इस मामले में एक पक्ष के लोगों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के एक घायल का नगर थाना की पुलिस फर्द बयान दर्ज की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल मौदह चतुर गांव निवासी धर्मनाथ सिंह ने नगर थाना की पुलिस के समक्ष दिए बयान में आरोप लगाया है कि बीते शनिवार को उसके जमीन पर पट्टीदारों ने जबरदस्ती कब्जा करने के लिए आया था. इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी. डंडा एवं रॉड से हमला कर दिया, जिसमें धर्मनाथ सिंह, रामजी सिंह तथा अभयचंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो वहीं तीन अन्य लोगों को भी चोटें लगी है. आरोप है कि सभी हत्या करने के उद्देश्य से एक राय कर हमला कर दिया है.
मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी से भर्ती कराया जहां से तीन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार ने बताया कि मौदह चतुर गांव में भूमि विवाद में मारपीट की सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की है. इस मामले में पीड़ित पक्ष का सदर अस्पताल में नगर थाना की पुलिस ने घायल का फर्द बयान दर्ज किया है. वहीं आरोपित पक्ष ने थाना पर आकर लिखित आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
REPORT -RISHAV KUMAR