तेजप्रताप यादव के साथ बीच चुनाव खेला हो गया, बूथ का जायजा लेने गए तो हो गए हैरान, जानें पूरा मामला

Vaishali -राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव एक कांटे की टक्कर साबित हो रहा है। हर एक वोट की अहमियत को समझते हुए, खुद उम्मीदवार बूथ दर बूथ घूमकर मतदान का जायजा ले रहे हैं। लेकिन, इसी दौरान एक बूथ पर उनके साथ ऐसा 'खेला' हो गया, जिसे देखकर वह हक्के-बक्के रह गए।

बूथ नंबर 225 पर गायब मिला पोलिंग एजेंट

तेज प्रताप यादव जब महुआ के बूथ संख्या 225 पर वोटरों का हाल जानने पहुंचे, तो वहां का मंज़र देखकर वह हैरान रह गए। जिस जगह पर उनका पोलिंग एजेंट होना चाहिए था, वह गायब था! बूथ पर अपने प्रतिनिधि को न पाकर तेज प्रताप यादव काफी देर तक सकते में खड़े रहे।

उनके समर्थक फौरन पोलिंग एजेंट की तलाश में जुट गए। वे इधर-उधर भागते रहे और जोर-जोर से आवाज़ लगाते रहे, लेकिन काफी देर तक एजेंट का कोई अता-पता नहीं चला।

निराशा के बाद भी जीत का दावा

काफी देर तक इंतजार करने और एजेंट के न मिलने से निराश और हताश तेज प्रताप यादव को आखिरकार अपने समर्थकों की बात माननी पड़ी। उन्हें दिलासा देते हुए समर्थकों ने कहा, "चलिए अगले बूथ पर चलते हैं, इस बूथ को बाद में देख लेंगे।" इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बावजूद, तेज प्रताप यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए। बूथ से निकलते हुए भी उन्होंने दावा किया कि महुआ से उनकी जीत सुनिश्चित है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब महुआ में मुकाबला बेहद कड़ा है, और एक-एक वोट की निगरानी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पोलिंग एजेंट का इस तरह बूथ से गायब हो जाना कई सवाल खड़े करता है।

Report - Rishav kumar