Bihar news - बंगाल से पटना को चली लाखों रूपए की बैट्री और सोलर पैनल पहुंच गई दूसरे जगह, सामान गायब करनेवाला पूरा गिरोह गिरफ्तार
Vaishali : औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बीते 17 जुलाई को ठगी कर चोरी किया गया बैटरी, सोलर पैनल एवं चार्जर कंट्रोलर के साथ एक ट्रांसपोर्टर एवं चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी किया गया सामान 92 पीस बैटरी 55 पीस सोलर पैनल एवं 6 पीस चार्जर कंट्रोलर पुलिस ने काजीपुर से बरामद किया। गिरफ्तार किया गया चालक गोरौल का सुनील कुमार एवं ट्रांसपोर्टर पश्चिम बंगाल का साइफुल इस्लाम बताया गया।
उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल से बीते दिनों करीब 28 लाख रुपए का बैटरी सोलर पैनल चार्जर कंट्रोलर लेकर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से पटना आना था। लेकिन हाजीपुर आ गया।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गाजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली निवासी गौरव पटेल के घर से चोरी का सामान बरामद किया गया। उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा इस घटनाक्रम देने में चार अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि बीते 17 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र थाना अन्तर्गत पश्चिम बंगाल स्थित वी ट्रैस इंडिया लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा 300 पीस बैट्री, 150 पीस सोलर पैनल, छह पीस चार्जर कंट्रोलर ठगी कर चोरी कर लिये जाने का मामला प्रतिवेदित कराया गया था।
उक्त सामग्री को ट्रक के माध्यम से कोलकाता से पटना भेजा गया था। इस संदर्भ में औद्योगिक क्षेत्र थाना कांड 99/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा के द्वारा कांड के राजफाश एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य के साथ एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनीकी आसूचना, साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल दो आरोपी सुनील कुमार, पिता राजेश्वर राय, ग्राम हिदायतपुर, थाना गोरौल, जिला वैशाली एवं साइफुल इस्लाम, पिता सैयद मेहबूल अली, ग्राम बासूकिया, थाना सुताहता, जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर गौरव पटेल, पिता हरदेव पटेल, ग्राम हरौली भट्टी, थाना काजीपुर, जिला वैशाली के घर से 92 पीस बैट्री, 55 पीस सोलर पैनल एवं छह चार्जर कंट्रोलर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल स्थानीय गिरोह का खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार