Bihar news: हेलीकॉप्टर से पत्नी के साथ पहली बार ससुराल पहुंचे अंचलाधिकारी, देखने के लिए हजारों लोगों की उमड़ी भीड़
Bihar news: शादी के बाद, सीओ अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा ससुराल पहुंचे। हेलीकॉप्टर और नए दामाद को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।....

Bihar news: वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव में शादी के बाद पहली बार अंचलाधिकारी अपनी दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
सरसई गांव निवासी कृष्ण शर्मा की बेटी और दामाद जब अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से आए तो गांव वाले आश्चर्यचकित रह गए। इस खास मौके के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे, वहीं अग्नि शमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।
अपने गांव की बेटी को हेलीकॉप्टर से आते देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला-पुरुष पलकें बिछाए हुए थे। जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा, लोगों ने बेटी सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय को फूल माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया। उन्हें हैलिपैड से कार द्वारा घर तक लाया गया। जहां नए जोड़े की आरती उतारी गई एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
उसके बाद लगभग 1 घंटे तक हेलीकॉप्टर रुका, फिर कृष्ण शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से सैर किए। गांव में हेलीकॉप्टर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कृष्णा शर्मा के दामाद धीरज राय मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी पद पर कार्यरत हैं। धीरज राय ने अपने घर उत्तर प्रदेश के बलिया गांव से हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल पहुंचे।