Bihar Crime: चार महीने पहले ब्याही आरती की हत्या, पति-ससुराल वालों ने दहेज के लिए छीनी जान, पूरा परिवार फरार!

Bihar Crime: चार माह पहले ब्याही गई एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।...

नवविवाहिता की हत्या - फोटो : RISHABH

Vaishali: जिला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में चार माह पहले ब्याही गई एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान आरती कुमारी के रूप में हुई है, जो बेलसर ओपी क्षेत्र के सोरहत्था गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी इसी साल जून महीने में बड़ी धूमधाम से इमादपुर गांव के विकास कुमार साह से कराई गई थी। लेकिन खुशियों के बीच छिपा था दहेज का वो काला खेल, जिसने एक बेटी की जिंदगी निगल ली।

परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवालों ने 5 लाख रुपये और एक कार की मांग शुरू कर दी।लड़की वालों ने असमर्थता जताई, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा। परिजनों का दावा है कि सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर शादी की गई, और बाद में मोटी रकम की मांग थोप दी गई।

घरवालों के मुताबिक, जब मांग पूरी नहीं हुई, तो पति और ससुरालवालों ने मिलकर पहले आरती को बेरहमी से प्रताड़ित किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। परिजन कहते हैं कि आरती के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं, जो मारपीट की पुष्टि करते हैं। परिजनों के बयान के आधार पर पति और सभी ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।लेकिन घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

दहेज की मांग का यह एक और काला अध्याय उस व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, जहां शादी के बाद एक बेटी की जिंदगी पैसों और लोभ की बलि चढ़ा दी जाती है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार