Bihar police - बिहार पुलिस की शर्मनाक हरकत! कॉलेज गई युवती के अपहरण के बाद हत्या, पुलिस ने तो केस दर्ज किया, न ही खोजबीन की, एसपी ने थानाध्यक्ष को कर दिया निलंबित

Bihar police - कॉलेज गई युवती का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाने के न तो केस दर्ज किया, न युवती की तलाश की। जिसमें अब थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।

वैशाली में थानाध्यक्ष निलंबित।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव स्थित मकई के खेत से युवती के शव मिलने के मामले में गोरौल थाना अध्यक्ष रोशन कुमार को निलंबित किया है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभू प्रसाद के निलंबन का प्रस्ताव डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा को भेजा गया है। 

एसपी ने बताया कि युवती के शव मिलने के मामले में गोरौल थाना अध्यक्ष रोशन कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं भगवानपुर थाना शंभू प्रसाद के निलंबन का प्रस्ताव डीआईजी को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पीरापुर गांव निवासी बीरचंद्र सिंह की 20 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी बीते 27 मई को कॉलेज गई थी। मां ने लगाई पुलिस से गुहार

मां ने भगवानपुर थाने में अपहरण की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने युवती का न तो प्राथमिकी दर्ज की और ना ही खोजबीन किया। स्वजन ने कोर्ट में इसकी शिकायत दर्ज कराई। 

मौत के बाद  कोर्ट के निर्देश पर दर्ज किया केस

कोर्ट से थाना को निर्देश दिया गया कि एफआईआर दर्ज करें। शव मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी ने बताया कि किसी भी मामले में कोई भी व्यक्ति थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवा सकता है। लेकिन थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं किया।

रिपोर्ट – रिषभ कुमार