Crime In Vaiishali: 17 साल के छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, लड़की से छेड़छाड़ को लेकर सरस्वती पूजा मेले में विवाद, इलाके में तनाव

Crime In Vaiishali: सरस्वती पूजा मेले में हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों में हुए विवाद के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Saraswati Puja
छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या- फोटो : Reporter

Crime In Vaiishali: वैशाली जिले के महनार अब्दुल्ला चौक टीओपी क्षेत्र में बसंत पंचमी के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई। बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा मेले के दौरान भीड़ ने एक 17 वर्षीय छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। वह किसान मिथिलेश राय का बड़ा बेटा था और पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय वह अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ मेला देखने आया था। स्थानीय लोगों द्वारा नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मेले में एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

महनार थाना अध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में गोली चलने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में यह बात सही नहीं पाई गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार




Editor's Picks