Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें और बड़े ऐलान, जानिए...
Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें और बड़े ऐलान को जानिए....
Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं। सुबह 11 बजे जैसे ही वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू की विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया. हालाँकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को सख्त संदेश दिया कि यह सदन की परम्परा नहीं रही है। बजट भाषण को व्यवधान रहित बनाने में सबका सहयोग होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष के सदस्यों को अपनी जगह जाने की अपील की और वित्त मंत्री को बजट पेश करने कहा, जिसके बाद वित्त मंत्री ने बजट पेश किया।
तेजी से बढ़ रहा अर्थव्यवस्था
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है। हम अगले 5 सालों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखें।"
सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में कई बड़ी बातें शामिल थीं। जिसमें भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा, कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस, पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा, कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई, युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता, दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा, मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी, टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस, गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस
बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान भी किया । जिसमें शामिल हैं- MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन, असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा, स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार, भारत को खिलौना हब बनाएंगे, खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण।