Budget 2025 : बजट में बड़ा ऐलान, बिहार के इन 3 जिलों बनेगा ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट, निर्मला सीतारमण ने की घोषणा
Budget 2025 : बिहार के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं जिसमें से एक है बिहार में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का विस्तार...
Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं। सुबह 11 बजे जैसे ही वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू की विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया. हालाँकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को सख्त संदेश दिया कि यह सदन की परम्परा नहीं रही है। बजट भाषण को व्यवधान रहित बनाने में सबका सहयोग होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष के सदस्यों को अपनी जगह जाने की अपील की और वित्त मंत्री को बजट पेश करने कहा, जिसके बाद वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की है। जिसमें से एक है बिहार में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का विस्तार।
बजट में घोषणा
बता दें कि, बिहार में जल्द ही तीन नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनने वाले हैं। भागलपुर, राजगीर और सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इसके साथ ही राज्य में सड़कों के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही बिहार में ग्रीनफील्ड सड़कों को भी विकसित किया जा रहा है। मालूम हो कि प्रदेश में अब तक एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है। वहीं बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा की है।
बिहार में बनेगा 3 ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट
मालूम हो कि बीते दिन पटना में मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने बताया था कि बीते दशक में बिहार में विकास के कई काम हुए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मौसम विज्ञान कार्यालय और स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली का भी उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में राज्य में विकास के काम हो रहे हैं। प्रदेश में अगले साल मार्च के बाद से पटना के मरीन ड्राइव पर करीब एक लाथ पौधे लगाएं जाएंगे। मरीन ड्राइव को इको टूरिज्म के रुप में विकसित किया जाएगा।
सारण सांसद ने संसद में की थी मांग
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से भी बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग की जा रही थी। लोकसभा में सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस मुद्दे को उठाया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। साथ ही कहा था कि राज्य सरकार इसके बारे में प्रस्ताव दे केंद्र सरकार इसपर विचार करेगी। वहीं आज इसके लिए घोषणा की गई है।