Rail News : चलती ट्रेन में अब कीजिये एटीएम का इस्तेमाल, भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए शुरू की अनोखी सेवा, नहीं होगा नकदी का टोटा

रेल यात्रियों को कई बार चलती ट्रेन में नकदी की कमी से जूझना पड़ता है. लेकिन भारतीय रेल ने अब रेल यात्रियों के लिए एक नई शुरुआत की है. इससे अब चलती ट्रेन में भी यात्री एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

ATM installed on train
ATM installed on train - फोटो : news4nation

Rail News : चलती ट्रेन में भी अब यात्री एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारतीय रेल में इसकी शुरुआत हो चुकी है. रेल अधिकारियों के अनुसार सेंट्रल रेलवे (सीआर) ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एक स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) लगाई है। उन्होंने बताया कि एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम को दैनिक एक्सप्रेस सेवा के वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है और इसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 


सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने मंगलवार को कहा, "एटीएम को प्रायोगिक आधार पर पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है।" रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक कक्ष में लगाया गया है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा लगाया गया है। 


अधिकारी ने बताया कि कोच में आवश्यक संशोधन मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस अपनी एकतरफा यात्रा लगभग 4.35 घंटे में पूरी करती है।


यह इंटरसिटी यात्रा के लिए सुविधाजनक समय के कारण इस मार्ग की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है।

Editor's Picks