Share Market में इस हफ्ते बड़ी हलचल, 7 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू में 2.10 लाख करोड़ का इजाफा
Share Market : इस हफ्ते के शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव ने निवेशकों के लिए नए अवसर और जोखिम दोनों को उजागर किया है।

Share Market- फोटो : Social Media
Share Market : भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का माहौल देखने को मिला, जिससे देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू 2.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टॉप गेनर रही, जिसने निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया।
रिलायंस ने मारी बाजी, 66,985 करोड़ की बढ़त
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 66,985 करोड़ रुपए बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह एक हफ्ते पहले 16.23 लाख करोड़ रुपए तक गिर गया था, लेकिन अब फिर से शानदार रिकवरी दर्ज की है।
TCS और SBI के शेयरों में भी बड़ी तेजी
- TCS की मार्केट वैल्यू ₹46,094 करोड़ बढ़कर ₹13.07 लाख करोड़ हो गई। SBI की वैल्यू ₹39,715 करोड़ की बढ़त के साथ ₹6.54 लाख करोड़ तक पहुंच गई। एयरटेल, ITC, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली। HDFC बैंक को भारी नुकसान, 31,833 करोड़ की गिरावट। हालांकि, कुछ कंपनियों को बाजार की तेजी का फायदा नहीं मिला। HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹31,833 करोड़ घटकर ₹12.93 लाख करोड़ पर आ गया। बजाज फाइनेंस की वैल्यू ₹8,536 करोड़ और इंफोसिस की ₹955 करोड़ घट गई। रिलायंस, TCS, और SBI जैसी कंपनियां मजबूती दिखा रही हैं। HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों में गिरावट के बावजूद लंबी अवधि में सुधार की उम्मीद।
Editor's Picks