Gold-Silver Price: दिल्ली में सोना रिकॉर्ड के करीब! 3,040 की जबरदस्त छलांग, चांदी भी 1,77,000 प्रति किलो पर पहुंची

Gold-Silver Price:दिल्ली में सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। सोना ₹3,040 बढ़कर ₹1,33,200/10 ग्राम हो गया है।

क्या है सोने-चांदी की कीमत?- फोटो : social media

Gold-Silver Price: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (1 दिसंबर 2025) का दिन कीमती धातुओं के लिए बेहद खास रहा। सोने की कीमतें अचानक उछलकर उस स्तर के करीब पहुंच गईं, जिसे भारत में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड माना जाता है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना दोपहर तक तेजी में रहा और दिन समाप्त होते-होते 3,040 रुपये की बढ़त के साथ 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम भी इतना ही बढ़कर 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया।

वैश्विक बाजार से मिले मजबूती के संकेत

दिल्ली के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे सोने की कीमतों को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में संभावित कटौती की चर्चाओं ने भी निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा दिया है। इसके साथ ही भारत में शादी का सीजन चल रहा है, जिससे घरेलू मांग में स्वाभाविक रूप से तेजी देखी जा रही है। इन सभी कारणों ने मिलकर सोने को नई ऊंचाइयों की ओर धकेल दिया है।

रिकॉर्ड स्तर से बस एक कदम दूर

भारत में अब तक सोने का सबसे ऊंचा स्तर 99.9 प्रतिशत शुद्धता के लिए 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत के लिए 1,34,200 रुपये रहा है। आज के भाव इन रिकॉर्ड्स से बहुत थोड़ा ही पीछे रह गए। सर्राफा बाजार का मानना है कि यदि डॉलर की कमजोरी और फेड की नीतियां इसी दिशा में आगे बढ़ती रहीं, तो सोना किसी भी समय नई सर्वकालिक ऊंचाई बना सकता है।

विशेषज्ञों की राय

HDFC सिक्योरिटीज से जुड़े कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार वर्तमान अंतरराष्ट्रीय हालात सोने को लगातार मजबूत बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि कई देशों के केंद्रीय बैंक बड़ी मात्रा में सोने की खरीद कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ी हुई है। वे मानते हैं कि मौजूदा वैश्विक माहौल सोने के लिए पूरी तरह पॉज़िटिव है और निवेशकों का भरोसा इस समय सोने पर सबसे अधिक टिका हुआ है।

चांदी ने बना दिया तूफानी रिकॉर्ड

सोने के साथ चांदी की रफ्तार तो और भी चौंकाने वाली रही। दिल्ली में चांदी पांचवें लगातार दिन तेजी में रही और 5,800 रुपये की जोरदार छलांग लगाकर 1,77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी ने नया इतिहास रच दिया और 57.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचकर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर दर्ज किया।

चांदी 11 महीनों में दोगुनी—सोने से भी तेज निकला रिटर्न

ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के मुताबिक पिछले 11 महीनों में चांदी ने अपनी कीमत लगभग दोगुनी कर ली है, जबकि सोने के मुकाबले इसका रिटर्न कहीं ज्यादा आकर्षक साबित हुआ है। इलेक्ट्रिक वाहनों, सौर पैनलों और इंडस्ट्रियल उपयोग में इसकी बढ़ती मांग ने चांदी को नई मजबूती दी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमका सोना

सोमवार को वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,261 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इसी के साथ डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 99.27 पर बंद हुआ। डॉलर की यह कमजोरी विश्वभर में सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं को और अधिक चमका रही है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दे रहा है।