भारतीय शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट, अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का भारत पर पड़ा बड़ा असर
भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद सेंसेंक्स और निफ्टी दोनों पर बड़ा असर देखा गया है.
Indian stock market: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार गिरावट से शुरुआत हुई. भारतीय शेयर बाजारों में आज 31 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 683 अंक गिरकर 80,798 पर और निफ्टी 209 अंक लुढ़कर 24,675 पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका का टैरिफ ऐलान को माना जा रहा है.
9.20 बजे तक BSE सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 81,006.65 पर और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24688 पर करोबार कर रहा था. BSE टॉप 30 कंपनियों में से 26 शेयर बड़ी गिरावट पर थे. बाजार में IT, फार्मा, पीएसयू बैंक, निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर सेक्टर्स को ट्रंप टैरिफ से तगड़ा झटका लगा है. सबसे ज्यादा गिरावट ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में देखी जा रही है.
ट्रंप टैरिफ के चलते आज टेक्सटाइल्स से लेकर सीफूड इंडस्ट्रीज तक, तमाम कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट्स वीके विजयकुमार ने कहा, "भारत पर 25% टैरिफ और रूस से आयात पर पेनल्टी भारतीय एक्सपोर्ट को नुकसान पहुंचा सकती है और निकट भविष्य में इससे GDP ग्रोथ भी प्रभावित हो सकती है।"
अमेरिका ने भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान करके बड़ा झटका दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल और हथियार खरीदने के लिए भारत को जुर्माना भी चुकाना होगा.