Plane Crash - बड़ा हादसा टला, रनवे से टकराई बैकॉक से आ रही इंडिगो की फ्लाइट, यात्रियों की अटक गई सांसे
Plane Crash - इंडिगो की फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा टल गया। फ्लाइट के लैंडिंग के दौरान रनवे पर टकरा गई। इस दौरान तमाम यात्री भी डर से सहम गए
Mumbai : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E 1060 जो बैंकॉक से आ रही थी, लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गई। इस घटना को विमानन की भाषा में 'टेल स्ट्राइक' कहते हैं, जहाँ विमान का पिछला हिस्सा जमीन को छूता है।
खराब मौसम बना कारण
यह घटना खराब मौसम के कारण हुई। मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच विमान लैंडिंग के लिए तैयार था। पहली कोशिश में, पायलट ने कम ऊंचाई पर 'गो-अराउंड' (दोबारा लैंडिंग का प्रयास) करने का फैसला किया। इसी दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और विमान को सुरक्षित रूप से हवा में उठा लिया।
दूसरी कोशिश में सफल लैंडिंग
इस घटना के बाद, विमान ने दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया और इस बार वह सुरक्षित रूप से उतर गया। इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई।
DGCA ने दिए जांच के आदेश
इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान को आगे की जाँच और मरम्मत के लिए खड़ा कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और मामले की विस्तृत जाँच के आदेश दिए हैं।
यह इंडिगो के एयरबस A321 बेड़े के साथ पिछले दो सालों में सातवीं 'टेल स्ट्राइक' की घटना है, जिस पर DGCA ने चिंता जाहिर की है।