LPG Cylinder New Rate: नए साल के पहले दिन बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, इतना रुपए का इजाफा, जानिए नया रेट
LPG Cylinder New Rate: नए साल की शुरुआत एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए महंगाई की खबर के साथ हुई है। 1 जनवरी 2026 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में तेज बढ़ोतरी की गई है। आइए ताजा रेट जानते हैं...
LPG Cylinder New Rate: नए साल का आगाज हो गया है। नए साल के पहले दिन कई अहम बदलाव हो रहे हैं। इसी बीच साल के पहले ही दिन एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से एलपीजी गैस सिलेंडर 111 रुपए महंगा हो गया है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये महंगा हो गया है।
एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका
जानकारी अनुसार 1 जनवरी 2026 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में तेज बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली से लेकर पटना तक 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या है नया रेट
इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में सिलेंडर 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये और चेन्नई में 1849.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।
घरेलू एलपीजी के दाम स्थिर
घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये में मिल रहा है। पटना में इसकी कीमत 951 रुपये दर्ज की गई है। वहीं, कारगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये है।
2025 में सस्ता हुआ था कॉमर्शियल सिलेंडर
पिछले साल यानी 2025 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार कटौती देखी गई थी। दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1818.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये तक आ गया था। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को बीते एक साल में कुल 50 रुपये की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा।
12 महीनों में औसतन 238 रुपये की गिरावट
जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में औसतन 238 रुपये प्रति सिलेंडर की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायियों को बड़ी राहत मिली थी।
10 बार सस्ता हुआ था सिलेंडर
गौरतलब हो कि, साल 2025 में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कुल 10 बार सस्ता हुआ। सबसे ज्यादा कटौती जुलाई में 58.50 रुपये, सितंबर में 51.50 रुपये और अप्रैल में 41 रुपये से अधिक की गई थी। वहीं, मार्च और अक्टूबर में क्रमशः 15.50 रुपये और 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी भी दर्ज की गई थी।
2025 में कब–कितना सस्ता हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
साल 2025 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कई बार कटौती दर्ज की गई। जनवरी 2025 में सिलेंडर 14.50 से 16 रुपये तक सस्ता हुआ। फरवरी में इसमें 4 से 7 रुपये की कमी आई। अप्रैल में कीमतों में बड़ी राहत मिली और सिलेंडर 41 से 44.50 रुपये तक सस्ता हुआ। मई महीने में 14.50 से 17 रुपये की कटौती की गई, जबकि जून में दाम 24 से 25.50 रुपये तक घटे। जुलाई में सबसे ज्यादा राहत मिली, जब कॉमर्शियल सिलेंडर 57 से 58.50 रुपये तक सस्ता हुआ। अगस्त में कीमतों में 33.50 से 34.50 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सितंबर में एक बार फिर बड़ी कटौती देखने को मिली और सिलेंडर 50.50 से 51.50 रुपये तक सस्ता हुआ। नवंबर में मामूली राहत के तहत 4.50 से 6.50 रुपये की कमी की गई, जबकि दिसंबर 2025 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 10 से 10.50 रुपये तक सस्ता हुआ।