FD के बजाय अब पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर महीने ₹9,250

बैंकों ने FD ब्याज दरें घटाई हैं, ऐसे में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है। जानें कैसे मिलेगा हर महीने ₹9,250 का गारंटीड रिटर्न।

post office- फोटो : Social Media

अगर आप बैंक की Fixed Deposit (FD) में निवेश की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। Axis Bank, HDFC, SBI और Union Bank जैसे बड़े बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है। ऐसे में निवेशकों के लिए एक बेहतर और स्थिर विकल्प बनकर उभरी है पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम (National Savings Monthly Income Scheme - POMIS)।

इस स्कीम में 7.4% का सालाना ब्याज मिलता है और निवेशक को हर महीने फिक्स्ड इनकम का लाभ मिलता है। जानिए कैसे इस स्कीम में निवेश करके आप हर महीने ₹9,250 तक की कमाई कर सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)?

यह एक सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें आप एकमुश्त निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में इनकम पा सकते हैं।

  • स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है।
  • ब्याज हर महीने आपके खाते में जमा होता है।
  • इसमें सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है।

कैसे मिलेगी हर महीने ₹9,250 की इनकम?

मान लीजिए आप इस स्कीम में ₹15 लाख का निवेश करते हैं (जॉइंट अकाउंट के तहत अधिकतम सीमा), तो आपको मिलेगा:

  • सालाना ब्याज = ₹1,11,000
  • मंथली इनकम = ₹9,250

अगर ₹9 लाख निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने लगभग ₹5,550 का ब्याज मिलेगा। ब्याज की राशि हर महीने क्रेडिट होती है, लेकिन उस पर अलग से ब्याज नहीं मिलता।